कथा में ब्राह्मण समाज के महत्व पर हुई चर्चा
विश्व शांति की कामना को लेकर अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जनसेवा समिति की ओर से चल रही भागवत कथा के छठे दिन व्यास ललित कृष्ण सारस्वत ने ब्राह्मण का समाज में महत्व और रुकमणि,कृष्ण विवाह का मनोहारी मंचन किया। इस दौरान गोपाल संगीतमंच के छात्रों ने रासलीला का भव्य मंचन कर वाहवाही लूटी।
सोमवार को पटेल नगर स्थित मनभावन वैडिंग प्वाइंट में संगीतमय भागवत कथा में प्रवचन करते हुए आचार्य ललित कृष्ण सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा सभी प्राणियों, प्रकृति और समाज कल्याण के लिए कार्य किया है। कहा कि जब जब हुई धर्म की हानि तब तब धरी प्रभु विविध शरीरा। कृष्ण रुकमणि विवाह पर श्रद्धालुओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। वहीं भागवत कथा से पहले समिति की ओर से महिलाओं और युवतियों के लिए फ्री मेहंदी और चाट की व्यवस्था की गई थी। जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।